Sunday, May 7, 2017

गीता के अठारह अध्याय और ज्योतिष

गीता के अठारह अध्यायों में भगवान श्रीकृष्ण ने जो संकेत दिए हैं, उन्हें ज्योतिष के आधार पर विश्लेषित किया गया है। इसमें ग्रहों का प्रभाव और उनसे होने वाले नुकसान से बचने और उनका लाभ उठाने के संबंध में यह सूत्र बहुत काम के लगते हैं।

1. शनि संबंधी पीड़ा होने पर प्रथम अध्याय का पठन करना चाहिए।
2. द्वितीय अध्याय, जब जातक की कुंडली में गुरू की दृष्टि शनि पर हो,
3. तृतीय अध्याय 10वां भाव शनि, मंगल और गुरू के प्रभाव में होने पर,
4. चतुर्थ अध्याय कुंडली का 9वां भाव तथा कारक ग्रह प्रभावित होने पर, 5. पंचम अध्याय भाव 9 तथा 10 के अंतरपरिवर्तन में लाभ देते हैं।
6. छठा अध्याय तात्कालिक रूप से आठवां भाव एवं गुरू व शनि का प्रभाव होने और शुक्र का इस भाव से संबंधित होने पर लाभकारी है।
7. सप्तम अध्याय का अध्ययन 8वें भाव से पीडित और मोक्ष चाहने वालों के लिए उपयोगी है।
8. आठवां अध्याय कुंडली में कारक ग्रह और 12वें भाव का संबंध होने पर लाभ देता है।
9. नौंवे अध्याय का पाठ लग्नेश, दशमेश और मूल स्वभाव राशि का संबंध होने पर करना चाहिए।
10. गीता का दसवां अध्याय कर्म की प्रधानता को इस भांति बताता है कि हर जातक को इसका अध्ययन करना चाहिए।
11. कुंडली में लग्नेश 8 से 12 भाव तक सभी ग्रह होने पर ग्यारहवें अध्याय का पाठ करना चाहिए।
12. बारहवां अध्याय भाव 5 व 9 तथा चंद्रमा प्रभावित होने पर उपयोगी है।
13. तेरहवां अध्याय भाव 12 तथा चंद्रमा के प्रभाव से संबंधित उपचार में काम आएगा।
14. आठवें भाव में किसी भी उच्च ग्रह की उपस्थिति में चौदहवां अध्याय लाभ दिलाएगा।
15. प ंद्रहवां अध्याय लग्न एवं 5वें भाव के संबंध में


16. सोलहवां मंगल और सूर्य की खराब स्थिति में उपयोगी है।

Saturday, April 15, 2017

शीघ्र विवाह एवं उत्तम वर की प्राप्ति हेतु उपाय

जिन कन्याओं का विवाह नहीं हो पा रहा है अथवा जिनका विवाह तय होकर टूट जाता है उन्हें प्रतिदिन श्री राम चरित मानस की निम्न पंक्तियों का पाठ करना चाहिए।


जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी॥
जय गज बदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता॥
नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना॥
भव भव बिभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनि॥

दोहा –  
पतिदेवता सुतीय महुँ  मातु प्रथम तव रेख।
महिमा अमित न सकहिं कहि सहस सारदा सेष॥ २३५ ॥

सेवत तोहि सुलभ फल चारी। बरदायनी पुरारि पिआरी॥
देबि पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे॥
मोर मनोरथु जानहु नीकें। बसहु सदा उर पुर सबही कें॥
कीन्हेउँ प्रगट न कारन तेहीं। अस कहि चरन गहे बैदेहीं॥
बिनय प्रेम बस भई भवानी। खसी माल मूरति मुसुकानी॥
सादर सियँ प्रसादु सिर धरेऊ। बोली गौरि हरषु हियँ भरेऊ॥
सुनु सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी॥
नारद बचन सदा सुचि साचा। सो बरु मिलिहि जाहिं मनु राचा॥

छंन्द –
मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर साँवरो।
करुना निधान सुजान सीलु सनेहु जानत रावरो॥
एहि भाँति गौरि असीस सुनि सिय सहित हियँ हरषीं अली।
तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि मुदित मन मंदिर चली॥

सोरठा –
जानि गौरि अनुकूल सिय हिय हरषु न जाइ कहि।
मंजुल मंगल मूल बाम अंग फरकन लगे॥ २३६ ॥

॥ सियावर रामचन्द्र की जय ॥

Thursday, April 13, 2017

Connection between Mahadasha & Planets Elements(Tatva)


There are 5 types of dashas in Vedic astrology Mahadasha, Anatrdasha, Pratyantardasha, Sukshmadasha & Prandasha. Mahadasha is for very long span of time, Antardasha is for short span, time span of Pratyantardasha is less then Antardasha, Sukshmadasha remains for some weeks or months & Prandasha is remains for some days or even more than one planet’s Prandasha is passed in a day. So for pin point prediction we will have to do carefully analysis of Sukshmadasha and Prandasha.

We can classify above 5 dashas into 5 elements. As we know there are 5 elements e.i. fire, earth, air, water & ether or Akash. We assign Mahadasha, Antardasha, Pratyantardasha, Sukshmadasha & Prandasha to each element respectively. We also know about elements of each planets Sun & Mars are fiery element, Moon & Venus are watery elements, Mercury is earthy element, Saturn, Rahu & Ketu are airy element and at last Jupiter is ether(Akash) element.

Now we should also have a look friendship between elements.
  • Fire element has friendship with air & akash elements, and it doesn’t support water & earth elements (because both are enemies of fire element).  
  • Earth element has friendship with air, water & akash elements, and it doesn’t support fire element.    
  • Air element has friendship with fire, earth & akash elements, and it doesn’t support water (because both are enemies of air element).  
  • Water element has friendship with earth & akash elements, and it doesn’t support fire & air elements (because water is enemy of fire & air elements).  
  • Akash element has friendship with all elements because it has all four elements inside it.

Now we will combine Mahadasha & planet’s elements to each other’s. If running Mahadasha is of fiery element it would be good and it will give quick results but if Mahadasha is of earth element, native will get it’s results gradually but steady. Reason behind it is because earth take time to get warm, after getting heat it’s warmness remains for long time. Air & akash elements planets give good results in it’s Mahadasha because they are friend of fire element. But Water element will not give good results during it’s Mahadasha. We should apply this principal in all dashas(Mahadasha, Antardasha, Pratyantardasha, Sukshmadasha & Prandasha). If we get friendly planets and elements, then we will get good results. We can do pin point prediction of any event of life using this Technic.


Thursday, March 30, 2017

Remedies in Vedic Astrology

Selection of Remedies:
Life and Problems go hand in hand. Human is always in search of remedies to come out of the problems of day to day life. Though it is difficult to change one's destiny but it is not impossible. Astrological remedies are the solutions provided to overcome complicated situation. One can get relief by chanting mantra, meditation, and by astrological remedies.
Are remedies effective?
This question is often asked. Do we certainly get relief by remedies? In my opinion one must have faith in remedies? Everything that exists has in it a part of Supreme Consciousness. If you believe in God, this is sure that you will feel the effects of remedies and you get relief. The use of remedies is based on faith. Remedy has got its place in all religions.
Can remedies change one's destiny?
No doubt, destiny takes precedence over any other thing in life. It is very difficult to change what is destined in one's life but not impossible. Destiny and God are synonymous. So the God who is the creator of destiny or incarnation of God or some God like figure like saint or Sai Baba of Shirdi who is blessed by the God, of course they can change destiny. Other ways like -Bhakti Yoga (the path of devotion), Hath Yoga (a kind of austerity in which body is subjected to severe pain), Mantra Yoga, Kundilini Yoga and Shri Vidya Upasana (upasana marg which is an uninterrupted meditation upon a deity or a form or a sound like 'Om') For this one has to approach a 'Guru' with love, devotion and total submission, one can change destiny.
How do remedies affect our life?
It is like a doctor, who is approached by a patient to cure the disease. The doctor diagnoses the problem and recommends some medicine to cure. If the disease is incurable, the patient is left on the mercy of God. In the same manner, if one has the fear of death or there are yogas of accident in kundli, by performing Yagya and chanting of Maha Mrityunjaya mantra, this unexpected death or accident could be overcome. Baglamukhi Yagya, helps one to get relief of enemies and win the court cases. If appropriate remedial measures are undertaken in due time the said evil effects will be nullified and the person will be relieved of all sufferings. Astrological remedies and medicine both are ineffective in case, if in the kundli there is promise of short life and defeat by enemies. In this condition, only God can save the person, as Savitri saved her husband Satyavan from the jaws of death. It is rightly said -
औषधि मणि मन्त्रं, ग्रह नक्षत्रतारिका।
भाग्य काले भवेत् सिद्धि, अभाग्यम् निष्फलं भवेत्‌‌‍।।  
"This means, medicine, mantra and gemstone reduce the malefic effects of inauspicious planets and nakshatras and enhance one’s luck. But all these remedial measures are effective only when the time is favorable. Otherwise, they won't."
How to select a remedy?
This is also an important question. In Indian astrology main remedies include mantra, tantra , yantra, gemstones, rudraksha, yagya, rosary etc. Out of these, if remedy is performed with full faith and devotion, one can overcome the complicated situation. The first and easiest remedy is to worship your Isht Dev or Devi (God & Goddess) or to worship those deities who can reduce the malefic impact of negative planets in the kundli.
For example-
  • To appease the malefic effects of Sun, worship Goddess Matangi or Sun God.
  • To cast of the malefic effects of Moon, one should worship Goddess Bhuvneshwari or Lord Shiva.
  • For Mars, worship Goddess Baglamukhi, Lord Hanuman or lord Karthikeya etc.
  • To cast of the malefic effects of Rahu, worship Goddess Chinnmasta, Durga or Saraswati.
  • For Jupiter, Goddess Tara Devi is worshipped.
  • For Mercury, Tripur Bhairavi or lord Vishnu should be worshipped.
  • For Ketu - Goddess Dhoomavati.
  • For Venus Goddess Kamala Devi or Maha Laxmi should be worshiped.
These deities should be worshipped by chanting mantras, stotra and Japam. According to Maharishi Parashar each planet has its own deity, and by chanting mantras and stotras of the respective deity one can come over various problems in life. Remedies are selected on the nature of rashi. For example
  • For fiery signs - Hawan, yagya and fasts enhance the positive traits of the native and destroy negative influences.
  • For earthy signs - wearing gemstone, yantra or metal is auspicious.
  • For airy signs- chanting of mantras, japam, pooja and katha are auspicious.
  • For watery sign- donation, immersion and herbal bath is auspicious.
  • If yogakarak planet is strong in the kundali, wearing gemstone and worshipping deity of that planet, will be auspicious.
  • If Marak (killing) planet is strong in kundli, in that case donation, immersion, chanting of mantras and view of deity of that planet is auspicious.
Let us, now have a brief discussion of various astrological remedies -
  • Gemstone: Gemstones provide us divine powers, auspicious rays and energies. Various gemstones reflect different energies which have the potential to bring changes in our life. A gemstone of yogakari planet strengthens that planet and brings auspiciousness in life.
  • Rudraksha: Rudraksha has magnetic properties which increases positive energies and destroys negative energies. For various planets a different rudraksha is worn. For example-
  1. One mukhi Rudraksha - Sun
  2. Two Mukhi Rudraksha- Moon
  3. Three Mukhi Rudraksha- Mars
  4. Four Mukhi Rudraksha -Mercury
  5. Five Mukhi Rudraksha - Jupiter
  6. Six Mukhi Rudraksha - Venus
  7. Seven Mukhi Rudraksha- Saturn
  8. Eight Mukhi Rudraksha -Rahu
  9. Nine Mukhi Rudraksha- Ketu
  • Yantra: Yantras have powers and they protect us like shield. Mantra – Chanting of mantras creates vibration in our body. It also enhances our intellectual capabilities and personality.
  • Parad: By worshiping parad (Mercury) Shivlinga one could get the instant blessings by the lord. 
  • Crystal: Crystal is the powerful source of energy and light.
  • Color Therapy: Color Therapy brings balance in energy chakras of our body and enhances them. 
  • Yagya: In Arthav veda, Yagya is being considered a central point of this universe. It says- “Ayam yagyo Vishavasya Nabhih”
Which means Yagya (Hawan and Homam) is most auspicious and removes doshas.
Other remedies like Pranayam, donation, Arghya, fasting, herbal bath, immersion of items of the affected planets etc are also being suggested on the basis of kundli.

Monday, March 27, 2017

पशुओं और पक्षियों में होती है अनिष्ट तत्वों को काबू करने की अद्भुत शक्तियां

इस ब्रह्मांड में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों को निष्क्रिय बनाने की ताकत इन पालतू प्राणियों में होती है। मानव का सबसे वफादार मित्र कुत्ता भी नकारात्मक शक्तियों को खत्म कर सकता है। उसमें भी काला कुत्ता सबसे ज्यादा उपयोगी सिद्ध होता है। 'यदि संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो काले कुत्ते को पालने से संतान की प्राप्ति होती है।' वैसे काले रंग से बहुतों को चिढ़ हो सकती है, पर यह शुभ है।

तद्नुसार काले कौवे को भोजन करने (कराने) से अनिष्ट व शत्रु का नाश होता है। अलबत्ता कौवा बहुत डरपोक होता है और मानव से बहुत घबराता है। कौवे को एक ही आंख से दिखाई देता है। शुक्र देवता भी एकांक्षी हैं। शुक्र जैसे ही शनि देवता हैं। उनकी भी एक ही दृष्टि है। अतः शनि को प्रसन्न करना हो तो कौवों को भोजन कराना चाहिए। घर की मुंडेर पर कौवा बोले तो मेहमान जरूर आते हैं। परंतु यदि कौवा घर की उत्तर दिशा में बोले तो घर में लक्ष्मी आती है, पश्चिम दिशा में मेहमान, पूर्व में शुभ समाचार और दक्षिण दिशा में बोले तो बुरा समाचार आता है।

हमारे शास्त्रों में गाय के संबंध में अनेक बातें लिखी हुई हैं जैसे- शुक्र की तुलना सुंदर स्त्री से की जाती है। इसे गाय के साथ भी जोड़ते हैं। अतः शुक्र के अनिष्ट से बचने के लिए गौ-दान का प्रावधान है। जिस भू-भाग पर मकान बनाना हो तो पंद्रह दिन तक गाय-बछड़ा बांधने से वह जगह पवित्र हो जाती है। भू-भाग से बहुत सी आसुरी शक्तियों का नाश हो जाता है। तोते का हरा रंग बुध ग्रह के साथ जोड़कर देखा जाता है। अतः घर में तोता पालने से बुध का कुप्रभाव दूर होता है। घोड़ा पालना भी शुभ है। सभी लोग घोड़ा पाल नहीं सकते फिर काले घोड़े की नाल को घर में रखने से शनि के कोप से बचा जा सकता है।

मछलियों को पालने व आटे की गोलियां खिलाने से अनेक दोष दूर होते हैं। इसके लिए सात प्रकार के अनाज के आटे का पिंड बना लें। अपनी उम्र के वर्ष के बराबर बार पिंड को शरीर से उतार लें। फिर अपनी उम्र जितनी गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं। घर में फिश-पॉट (मछली पात्र) रखने की सलाह भी देते हैं जो सुख-समृद्धिदायक है। कहा जाता है कि मछली अपने मालिक पर आने वाली विपदा को अपने ऊपर ले लेती है।

कबूतरों को शिव-पार्वती के प्रतीक रूप माना जाता है, परंतु वास्तुशास्त्र की दृष्टि से कबूतर बहुत अपशगुनी माना जाता है। दुनिया के अधिकांश देशों में बिल्ली का दिखना अपशगुन माना जाता है। काली बिल्ली को अंधकार का प्रतीक माना जाता है।अनोखी बात यह भी है कि ब्रिटेन में काली बिल्ली को शुभ माना जाता है। अंत में कुत्ते के बारे में एक बात और यह कि कुत्ता पालने से लक्ष्मी आती है और कुत्ता घर के रोगी सदस्य की बीमारी अपने ऊपर ले लेता है। गुरुवार को हाथी को केले खिलाने से राहु और केतु के नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं।

Friday, March 24, 2017

।।अथ महामृत्युञ्जयकवचम्।।

श्रिदेव्युवाच भगवन् सर्वधर्मज्ञ सृष्टिस्थितिलयात्मक। मृत्युञ्जयस्य देवस्य कवचं में प्रकाशय॥

श्री ईश्वर उवाच शृणु देवि प्रवक्ष्यामि कवचं सर्वसिद्धिदम्।
मार्कण्डेयोऽपि यद्धृत्वा चिरञ्जीवी व्यजायत॥

तथैव सर्वदिक्पाला अमरात्वमवाप्नुयुः।
कवचस्य ऋषिर्ब्रह्मा छन्दोऽनुष्टुबुदाहृतन्॥

मृत्यञ्जयः समुद्दिष्टो देवता पार्वतीपतिः।
देहारोग्यदलायुष्ट्वे विनियोगः प्रकीर्तितः।।

ओं त्रयम्बकं मे शिरः पातु ललाटं मे यजामहे।
सुगन्धिं पातु हृदयं जठरं पुष्टिवर्धनम्॥

नाभिमुर्वारुकमिव पातु मां पार्वतीपतिः।
वन्धनादूरुयुग्मं मे पातु वामाङ्गशासनः॥

मृत्योर्जानुयुगं पातु दक्षयज्ञविनाशनः।
जङ्घायुग्मं च मुक्षीय पातु मां चन्द्रशेखरः॥

मामृताच्च पदद्वन्द्वं पातु सर्वेश्वरो हरः।
प्रसौ मे श्रीशिवः पातु नीलकण्ठश्च पार्श्वयोः॥

ऊर्ध्वमेव सदा पातु सोमसूर्याग्निलोचनः।
अधः पातु सदा शम्भुः सर्वापद्विनिवारणः॥

वारुण्यामर्धनारीशो वायव्यां पातु शङ्करः।
कपर्दी पातु कौबेर्यामैशान्यामीश्वरोऽवतु॥

ईशानः सलिले पायदघोरः पातु कानने।
अन्तरिक्षे वामदेवः पायात्तत्पुरुषो भुवि॥

श्रीकण्ठः शयने पातु भोजने नीललोहितः।
गमने त्र्यम्बकः पातु सर्वकार्येषु भुपतिः।।

सर्वत्र सर्वदेहं मे सदा मृत्युञ्जयोऽवतु।
इति ते कथितं दिव्यं कवचं सर्वकामदम्॥

सर्वरक्षाकरं सर्वग्रहपीडा-निवारणम्।
दुःस्वप्ननाशनं पुण्यमायुरारोग्यदायकम्॥

त्रिसन्ध्यं यः पठेदेतन्मृत्युस्तस्य न विद्यते।
लिखितं भूर्जपत्रे तु य इदं मे व्यधारयेत्॥

तं दृष्ट्वैव पलायन्ते भूतप्रेतपिशाचकाः।
डाकिन्यशचैव योगिन्यः सिद्धगन्धर्वराक्षसाः॥

बालग्रहादिदोषा हि नश्यन्ति तस्य दर्शनात्।
उपग्रहाश्चैव मारीभयं चौराभिचारिणः॥

इदं कवचमायुष्यं कथितं तव सुन्दरि।
न दातव्यं प्रयत्नेन न प्रकाश्यं कदाचन॥

।।इति महामृत्युंजय कवचम् संपूर्णम्।।

Monday, March 20, 2017

दुर्लभ विरह पीड़ा विनाशक ब्रह्म-शक्ति स्तोत्रम्

।।श्रीशिवोवाच।।
ब्राह्मि ब्रह्म-स्वरूपे त्वं, मां प्रसीद सनातनि ! परमात्म-स्वरूपे च, परमानन्द-रूपिणि !।।
ॐ प्रकृत्यै नमो भद्रे, मां प्रसीद भवार्णवे। सर्व-मंगल-रूपे च, प्रसीद सर्व-मंगले !।।
विजये शिवदे देवि ! मां प्रसीद जय-प्रदे। वेद-वेदांग-रूपे च, वेद-मातः ! प्रसीद मे।।
शोकघ्ने ज्ञान-रूपे च, प्रसीद भक्त वत्सले। सर्व-सम्पत्-प्रदे माये, प्रसीद जगदम्बिके!।।
लक्ष्मीर्नारायण-क्रोडे, स्त्रष्टुर्वक्षसि भारती। मम क्रोडे महा-माया, विष्णु-माये प्रसीद मे।।
काल-रूपे कार्य-रूपे, प्रसीद दीन-वत्सले। कृष्णस्य राधिके भद्रे, प्रसीद कृष्ण पूजिते!।।
समस्त-कामिनीरूपे, कलांशेन प्रसीद मे। सर्व-सम्पत्-स्वरूपे त्वं, प्रसीद सम्पदां प्रदे!।।
यशस्विभिः पूजिते त्वं, प्रसीद यशसां निधेः। चराचर-स्वरूपे च, प्रसीद मम् मां चिरम्।।
मम योग-प्रदे देवि! प्रसीद सिद्ध-योगिनि। सर्वसिद्धिस्वरूपे च, प्रसीद सिद्धिदायिनि।।
अधुना रक्ष मामीशे, प्रदग्धं विरहाग्निना। स्वात्म-दर्शन-पुण्येन, क्रीड़ीहि परमेश्वरि !।।

।।फल-श्रुति।।
एतत् पठेच्छृणुयाच्चन, वियोग-ज्वरो भवेत्। न भवेत् कामिनीभेदस्तस्य जन्मनि जन्मनि।।

इस स्तोत्र का पाठ करने अथवा सुनने वाले को स्त्री वियोग-पीड़ा नहीं होती और कभी तक पत्नी से मतभेद नहीं होता है।

विधि – पारिवारिक कलह, रोग या अकाल-मृत्यु आदि की सम्भावना होने पर इसका पाठ करना चाहिये। प्रणय सम्बन्धों में बाधाएँ आने पर भी इसका लगातार 40 दिन तक प्रतिदिन 40 बार पाठ करने से अभीष्ट फलदायक होगा।

अपने इष्ट-देवता या भगवती माता गौरी का षोडशोपचार पूजन करके इस स्तोत्र का पाठ करें। अभीष्ट-प्राप्ति के लिये कातरता, समर्पण एवं विश्वास आवश्यक है।

नोट:- यद्यपि स्त्रोत्र लेखन में वर्तनी की शुद्धता का पूर्ण प्रयास किया है परंतु फिर भी पाठ करने से पूर्व मूल पुस्तक में लेख का अवलोकन अवश्य करें।

Sunday, March 19, 2017

तुलसीकृत शिव स्तुति (भैरवरूप शिव-स्तुति)

सदा-शंकरं, शंप्रदं, सज्जनानंददं, शैल-कन्या-वरं, परमरम्यं।
काम-मद-मोचनं, तामरस-लोचनं, वामदेवं भजे भावगम्यं।।

कंबु-कुंदेंदु-कर्पूर-गौरं शिवं, सुंदरं, सच्चिदानंदकंदं।
सिंद्ध-सनकादि-योगीन्द्र-वृंदारका, विष्णु-विधि-वन्द्य चरणारविंदं।।

ब्रह्म-कुल-वल्लभं, सुलभ मति दुर्लभं, विकट-वेषं, विभुं, वेदपारं।
नौमि करूणाकरं, गरल-गंगाधरं, निर्मलं, निर्गुणं, निर्विकारं।।

लोकनाथं, शोक-शूल-निर्मूलिनं, शूलिनं मोह-तम-भूरि-भानुं।
कालकालं, कलातीतमजरं, हरं, कठिन-कलिकाल-कानन-कृशानुं।।

तज्ञमज्ञान-पाथोधि-घटसंभवं, सर्वगं, सर्वसौभाग्यमूलं।
प्रचुर-भव-भंजनं, प्रणत-जन-रंजनं, दास तुलसी शरण सानुकूलं।।

Friday, March 10, 2017

बुध-आदित्य राज योग

सूर्य और बुध जब होते हैं एक साथ तो इनकी इस युति को बुध आदित्य योग बोला जाता है।
इस योग का शुभ प्रभाव जातक को बुद्धि, विशलेषणात्मक क्षमता, वाक कुशलता, संचार कुशलता, नेतृत्व करने की क्षमता, मान, सम्मान, प्रतिष्ठा तथा ऐसी ही अन्य कई विशेषताएं प्रदान करता है।
शुभ बुध आदित्य योग के जातक मे एक बात खूब देखी जाती है इनका लेखन बहुत अच्छा होता है यह पुस्तक पढ़ने मे बहुत रूचि लेते है इनके पास पुस्तको का संग्रालय होता है।
शुभ बुध आदित्य योग के जातक लेखक, गणित, ज्ञान विज्ञानं, चिकित्सा, बैंक कर्मचारी और ज्योतिष ज्यादा देखे जाते है।
बुध सूर्य के सबसे समीप रहता है तथा बहुत सी कुंडलियों में बुध तथा सूर्य एक साथ ही देखे जाते हैं। जिसका अर्थ यह हुआ कि इन सभी कुंडलियों में बुध आदित्य योग बन जाता है। जिससे अधिकतर जातक इस योग से मिलने वाले शुभ फलों को प्राप्त करते हैं
जो की ऐसी वास्तविक जीवन में देखने को नहीं मिलती क्योंकि इस योग के द्वारा प्रदान की जाने वालीं विशेषताएं केवल कुछ विशेष जातकों में ही देखने को मिलतीं हैं।
इसलिए यह कहा जा सकता है कि बुध आदित्य योग की परिभाषा अपने आप में पूर्ण नहीं है तथा किसी कुंडली में इस योग का निर्माण निश्चित करने के लिए कुछ अन्य तथ्यों के विषय में विचार कर लेना भी आवश्यक है।
अब हम यह भी जानते हैं कि बुध आदित्य योग कब कब फलित नहीं होता है:
1 :- बुध + सूर्य तुला राशि पर हो ! क्यों की तुला राशि पर सूर्य नीच का हो जायेगा।
2:- बुध + सूर्य मीन राशि पर हो ! क्यों की बुध मीन राशि पर नीच का हो जायेगा।
3 :- बुध + सूर्य के साथ किसी तीसरे ग्रह की युति हो तब भी यह योग पूर्ण रूप से फलित नहीं होगा।
4 :- बुध + सूर्य युति मे बुध वक्री हो या पूर्ण अस्त हो।
5 :- बुध + सूर्य की युति छठे , आठवें या बारवे भाव मे हो।
6:- बुध + सूर्य की युति हो और शनि की सूर्य पर दृष्टि हो।
एक बात प्रमुख रूप से कहना चाहूंगा कि यह युति सप्तम भाव मे बहुत ख़राब होती है सप्तम भाव मे यह युति जातक का वैवाहिक जीवन तहस नहस कर देती है, सप्तम भाव मे सूर्य गर्म मिजाज जीवन साथी देता है, बुध जीवन साथी को जातक से जयदा चतुर और चंचल झगडालू बना देता है।

अब इस योग के प्रभाव को कुंडली के प्रत्येक भाव से देखना प्रारम्भ करते है:
1 :- कुंडली के पहले घर अर्थात लग्न में स्थित बुधादित्य योग जातक को मान, सम्मान, प्रसिद्धि, व्यवसायिक सफलता तथा अन्य कई प्रकार के शुभ फल प्रदान कर सकता है। जातक बहुत बुद्धिशाली और चतुर होता है ऐसा जातक कभी कभी बहुत अहमी हो जाता है।
2 :- कुंडली के दूसरे घर में बनने वाला बुध आदित्य योग जातक को धन, संपत्ति, ऐश्वर्य, सुखी वैवाहिक जीवन तथा अन्य कई प्रकार के शुभ फल प्रदान कर सकता है।
3 :- कुंडली के तीसरे घर में बनने वाला बुधादित्य योग जातक को बहुत अच्छी रचनात्मक क्षमता प्रदान कर सकता है। जिसके चलते ऐसे जातक रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त तीसर घर का बुध आदित्य योग जातक को सेना अथवा पुलिस में किसी अच्छे पद की प्राप्ति भी करवा सकता है।
4 :- कुंडली के चौथे घर में स्थित बुधादित्य योग जातक को सुखमय वैवाहिक जीवन, ऐश्वर्य, रहने के लिए सुंदर तथा सुविधाजनक घर, वाहन सुख तथा विदेश भ्रमण आदि जैसे शुभ फल प्रदान कर सकता है।
5 :- कुंडली के पांचवे घर में बनने वाला बुध आदित्य योग जातक को बहुत अच्छी कलात्मक क्षमता, नेतृत्व क्षमता तथा आध्यातमिक शक्ति प्रदान कर सकता है जिसके चलते ऐसा जातक अपने जीवन के अनेक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकता है। जातक बुद्धिशाली होता है संतान का भी उच्च पद पर जाने के संकेत होता है।
6 :- कुंडली के छठे घर में स्थित बुधादित्य योग जातक को निडर बनाता है शत्रु दब कर रहते है। कोई भी शारीरिक बीमारी जल्दी नहीं लगती है। शत्रुओ से विजय प्राप्त करता है।
7 :- कुंडली के सातवें घर का बुध आदित्य योग जातक को फायदा ना देकर उसके जीवन साथी को फायदा देता है। क्यों की सप्तम भाव जीवन साथी का है। यहां यह योग, योग ना बनकर दोष बन जाता है। यहां बुध आदित्य योग वैवाहिक जीवन को नीरस बना देता है।
8 :- कुंडली के आठवें घर में बनने वाला बुधादित्य योग जातक को किसी वसीयत आदि के माध्यम से धन प्राप्त करवा सकता है तथा यह योग जातक को आध्यात्म तथा परा विज्ञान के क्षेत्रों में भी सफलता प्रदान कर सकता है।
9 :- कुंडली के नौवें घर में बनने वाला बुध आदितय योग जातक को उसके जीवन के अनेक क्षेत्रों में सफलता प्रदान कर सकता है और भाग्य का पूर्ण साथ मिलता है। थोड़ी मेहनत से ही कार्य बन जाते है तथा इस योग के शुभ प्रभाव में आने वाले धर्म कर्म मे बहुत विस्वास करते है।
10 :- कुंडली के दसवें घर में बनने वाला बुधादित्य योग जातक को उसके व्यवसायिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करवाता है व सरकार से उच्च पद ऐसे जातक मंत्री विद्यायक व् सरकारी नोकरी मे उच्च पद पर आसीन होने के पूर्ण योग होते है।
11 :- कुंडली के ग्यारहवें घर में बनने वाला बुधादित्य योग जातक जातक को बहुत लाभ देता है। लाभ स्थान का बुध आदित्य योग भी सरकार से फायदा या सरकारी नोकरी दिला देता है। ऐसे जातकों के आय के कई स्रोत्र बन होते है।
12 :- कुंडली के बारहवें घर में बनने वाला बुधादित्य योग जातक को विदेशों में सफलता, जातक को आलसपन भोगविलास मे रूचि कम और और पिता के सुख मे कमी ऐसा जातक जीवन मे रिस्क लेने से भी नहीं घबराता है।

दारिद्रय दहन स्त्रोत्र

जो व्यक्ति घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे हों, कर्ज में डूबे हों, व्यापार व्यवसाय की पूंजी बार-बार फंस जाती हो उन्हें दारिद्रय दहन स्तोत्र से शिवजी की आराधना करनी चाहिए।

महर्षि वशिष्ठ द्वारा रचित यह स्तोत्र बहुत असरदायक है। यदि संकट बहुत ज्यादा है तो शिवमंदिर में या शिव की प्रतिमा के सामने प्रतिदिन तीन बार इसका पाठ करें तो विशेष लाभ होगा।

जो व्यक्ति कष्ट में हैं अगर वह स्वयं पाठ करें तो सर्वोत्तम फलदायी होता है लेकिन परिजन जैसे पत्नी या माता-पिता भी उसके बदले पाठ करें तो लाभ होता है।

शिवजी का ध्यान कर मन में संकल्प करें. जो मनोकामना हो उसका ध्यान करें फिर पाठ आरंभ करें।

श्लोकों को गाकर पढ़े तो बहुत अच्छा, अन्यथा मन में भी पाठ कर सकते हैं। आर्थिक संकटों के साथ-साथ परिवार में सुख शांति के लिए भी इस मंत्र का जप बताया गया है।

*।।दारिद्रय दहन स्तोत्रम्।।*

विश्वेशराय नरकार्ण अवतारणाय
कर्णामृताय शशिशेखर धारणाय।

कर्पूर कान्ति धवलाय, जटाधराय,
दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।1

गौरी प्रियाय रजनीश कलाधराय,
कलांतकाय भुजगाधिप कंकणाय।

गंगाधराय गजराज विमर्दनाय
द्रारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।2

भक्तिप्रियाय भवरोग भयापहाय
उग्राय दुर्ग भवसागर तारणाय।

ज्योतिर्मयाय गुणनाम सुनृत्यकाय,
दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।3

चर्माम्बराय शवभस्म विलेपनाय,
भालेक्षणाय मणिकुंडल-मण्डिताय।

मँजीर पादयुगलाय जटाधराय
दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।4

पंचाननाय फणिराज विभूषणाय
हेमांशुकाय भुवनत्रय मंडिताय।

आनंद भूमि वरदाय तमोमयाय,
दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।5

भानुप्रियाय भवसागर तारणाय,
कालान्तकाय कमलासन पूजिताय।

नेत्रत्रयाय शुभलक्षण लक्षिताय
दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।6

रामप्रियाय रधुनाथ वरप्रदाय
नाग प्रियाय नरकार्ण अवताराणाय।

पुण्येषु पुण्य भरिताय सुरार्चिताय,
दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।7

मुक्तेश्वराय फलदाय गणेश्वराय
गीतप्रियाय वृषभेश्वर वाहनाय।

मातंग चर्म वसनाय महेश्वराय,
दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।8

वसिष्ठेन कृतं स्तोत्रं सर्व रोग निवारणम्
सर्व संपत् करं शीघ्रं पुत्र पौत्रादि वर्धनम्।।

शुभदं कामदं ह्दयं धनधान्य प्रवर्धनम्
त्रिसंध्यं यः पठेन् नित्यम् स हि स्वर्गम् वाप्युन्यात्।।9

।।इति श्रीवशिष्ठरचितं दारिद्रयुदुखदहन शिवस्तोत्रम संपूर्णम्।।

जानिए कैसे हुआ भागीरथी गंगा से पहले,”पंच गंगाओं “का धरती पर अवतरण?

हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार इस धरती पर भागीरथी गंगा के आने से पहले ही पंच गंगाओं का धरती पर अवतरण हो चूका था। इन पंच गंगाओं का जहाँ अवतरण हुआ था वो जगह “पंचनद तीर्थ” कहलाती है।

आइए जानते है कैसे हुआ पंच गंगाओं का धरती पे आगमन ?

रिषी शालंकायन के पुत्र शिलाद मुनि बाल ब्रम्हचारी थे। वंश बेल को आगे बढाने के लिए उन्होंने शिवजी की तपस्या की शिव जी ने स्वयं अयोनिज पुत्र बनकर शिलाद मुनि के यहाँ जन्म लेने का शिलादमुनि को वरदान दिया। कुछ समय पश्चात शिलादमुनि यज्ञ करने के लिए यज्ञ क्षेत्र को जोत रहे थे, तभी हल का फल भूमि में फँस गया। उसी समय उन शिव की आग्या से उनका पुत्र रूप होकर प्रलयाग्नि के समान देदीप्यमान रूप में प्रकट हुआ। शिलादमुनि उस बालक को अपनी पर्णकुटी मे ले गये, उस बालक से मुनि को महा आनन्द प्राप्त हुआ इस लिए उसका नाम मुनि ने नन्दी रखा।

पाँच वर्ष की अवस्था में मुनि ने नन्दी जी को सांगोपांग वेदों का और शास्त्रों का अध्ययन कराया। सात वर्ष की अवस्था में नन्दी जी ने शिवजी की घोर तपस्या प्रारम्भ कर दी। तपस्या से खुश होकर शिव जी पार्वती सहित प्रकट हुए, और नन्दी जी को अजर अमर अविऩाशी रहने का वरदान दिया।

शिवजी ने अपने गले से कमलों की माला उतार कर नन्दीजी के गले में डाल दी। गले में माला पडते ही नन्दीजी के तीन नेत्र तथा दस भुजायें हो गईं। भगवान वृषभध्वज ने अपनी जटाओं से हार के समान निर्मल जल ग्रहण कर ” नदी हो ” ऐसा कहकर जल को नन्दी जी पर छिडक दिया।

उसी जल से पाँच शुभ गंगाओं का धरती पर अवतरण हो गया।
१— जटोदका गंगा
२— त्रिस्रोता गंगा
३— वृषध्वनि गंगा
४— स्वर्णोदिका गंगा
५— जम्बू नदी गंगा

यही पाँचो नदियाँ ” पंचनद ” नामक. परम पवित्र तीर्थ के नाम से जानी जाती हैं। जो शिव का पृष्ठदेश कहलाता है , जो जपेश्वर के समीप आज भी वर्तमान है।

पार्वती जी ने नन्दी को शिवजी के गणों का अधिपति बना दिया। कुछ समय के बाद ब्रम्हाजी ने मरूत् की कन्या सुयशा के साथ नन्दीजी का व्याह करा दिया। व्याह सम्पन्न हो जाने के बाद शिव जी ने नन्दी जी को अदभुत वरदान दिये।

शिवजी ने कहा :—– हे ! नन्दी तुम हमेशा हमारे प्रिय रहोगे तुम अजेय महाबली होकर पूजनीय होगे और ” जहाँ मैं रहूँगा वहीं तुम रहोगे “, ” जहाँ तुम रहोगे वहीं मै रहूँगा”। इसी वरदान के कारण जहाँ भी शिव प्रतिमा या शिवलिंग स्थापित किया जाता है वहाँ नन्दी जी को जरूर स्थापित किया जाता है।

धन्य हैं भोलेनाथ धन्य है उनकी माया |
शिवजीकी माया में सारा ब्रम्हांड समाया ||
"ये भक्त" चरण में पडा तुम्हारे ये भोले वरदानी |
अपनी भक्ती दे दो मुझको आके भवं भवानी ।।

Monday, March 6, 2017

आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बुधवार को करें ये उपाय

आर्थिक तंगी व ग्रह दोष होंगे शांत:

सभी देवों में सर्वप्रथम श्रीगणेश जी की पूजा की जाती है। बुधवार के दिन गणेश पूजा का विधान है। इस दिन भगवान गणेश की सच्चे मन से पूजा करने से संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसके साथ ही ग्रह दोष भी शांत होते हैं। बुधवार के दिन कुछ सरल उपाय करने से व्यक्ति की बाधा, संकट, रोग, दरिद्रता का नाश होता है। जानिए, भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के उपाय-

1. बुधवार के दिन सुबह उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें। इससे शीघ्र शुभ फल की प्राप्ति होगी।

2. अथक प्रयास के बाद भी कार्यों में असफलता मिल रही हो तो बुधवार के दिन श्रीगणेश के इस मंत्र का विधि-विधान से जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति को संपूर्ण कष्टों से मुक्ति मिलेगी।


3. यदि अधिक मेहनत करने के बाद भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़े तो बुधवार के दिन श्री गणेश की विधिवत पूजा करने के बाद गुड़  घी का भोग लगाएं। थोड़ी देर के बाद ये भोग गाय को खिला दें। इससे व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होगी।

4. बुधवार के दिन घर में श्रीगणेश की सफेद रंग की प्रतिमा स्थापित करें। इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा। घर में कभी भी ऊपरी शक्तियों का साया नहीं रहेगा।

5. घर में सदैव कलह होने से परिवार में सुख-शांति नहीं रहती। इसके लिए बुधवार को दूर्वा से निर्मित प्रतिकात्मक प्रतिमा बनवाकर उसे घर के पूजा स्थल में स्थापित करें। उसके बाद प्रतिदिन उनका विधि-विधान से पूजन करें।

6. बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। ऐसा करने से सभी देवी-देवता की कृपा सदैव बनी रहती है।

7. हनुमानजी के साथ श्रीगणेश जी का सिंदूर से श्रृंगार किया जाता है। श्रीगणेश जी को सिंदूर अर्पित करने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

8. बुधवार को किसी गरीब या मंदिर में जाकर हरे मूंग दान करें। इससे बुध ग्रह शांत हो जाएगा।

9. बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करें। ऐसा करने से तीक्ष्ण बुद्धि होती है। इसके साथ ही कलह का नाश होता है  मानसिक शांति मिलती है। शमी के पत्ते अर्पित करें। इससे गणेश जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।